भदोही, अक्टूबर 7 -- भदोही, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ आपके द्वार अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले में 71301 वोटरों का नाम काटा गया। जबकि 21437 के नाम संशोधित करते हुए 152316 युवाओं के नाम जोड़े गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिस्तरीय चुनाव डीएस शुक्ला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश पर जिले के सभी 456 गांवों में बीएलओ आपके द्वार अभियान गत माह 19 अगस्त से 29 सितंबर तक चलाया गया था। इस काम में 701 बीएलओ एवं 126 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई थी। कहा कि वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट से 2025 का मिलान किया जा रहा है। जिनका नाम 2023 वाली लिस्ट में था, उनसे तो कोई प्रमाण पत्र नहीं लिया गया लेकिन नए लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आधार ...