सिमडेगा, अगस्त 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वन विभाग के द्वारा सोमवार को सदर, कुरडेग और बोलबा वन क्षेत्र में हाथी प्रभावितों के बीच मुआवजा का वितरण किया गया। मौके पर 151 लाभुको के बीच 27,15078 लाख रुपए मुआवजा का वितरण किया गया। जिसमें तीन मृतक के परिजन भी शामिल थे। सिमडेगा वन क्षेत्र में बीस लाभुकों के बीच 2,79,580 लाख रुपए, कुरडेग वन क्षेत्र में 28 लाभुकों के बीच 9,43658 लाख रुपए और बोलबा वन क्षेत्र के 103 लाभुकों के बीच 14,91840 लाख रुपए मुआवजा का वितरण किया गया। मौके पर रेंजर शंभू शरण चौधरी के द्वारा ग्रामीणों को हाथी से बचने के उपायों के संबंध में जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि बेवजह हाथी को नहीं छेड़ना है और घर में दारू, हड़िया आदि भी नहीं रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...