रामगढ़, जुलाई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री नारनौलिया अग्रवाल संघ की ओर से मंगलवार को 151 तीर्थयात्रियों का जत्था श्री वृन्दावन और श्री खाटू नरेश धाम के लिए श्री श्याम मंदिर रामगढ़ से रवाना हुआ। इस अवसर पर श्री श्याम दीवाने परिवार के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और सचिव प्रभात अग्रवाल ने सभी यात्रियों को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। इसके बाद श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। भरत कुमार अग्रवाल की ओर से के श्री खाटू नरेश का भोग लगाया गया। श्री नारनौलिया अग्रवाल महिला समिति और युवा समिति के सदस्यों ने सभी तीर्थयात्रियों को तिलक लगा कर बैंड बाजा के साथ उन्हें मंगल यात्रा की शुभकामना दी। यह यात्रा आठ दिवसीय है, जो वृंदावन, मथुरा, रमणरेती, गोवर्धन पर्वत परिक्रमा, बरसाना और श्री खाटु धाम का दर्शन करते हुए 6 अगस्त को रामगढ़ पहुंचेंगे। इस अवसर पर...