कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर। प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय की ओर से डीएवी कॉलेज, सिविल लाइन्स में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पाण्डेय व सहायक सेवायोजन अधिकारी प्रिया गौतम ने किया। महापौर ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मेले में 12 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। कुल 243 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में से 151 का चयन किया गया। प्राचार्य अरुण कुमार दीक्षित ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...