दुमका, अगस्त 17 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड क्षेत्र के कैराबनी चौक पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी यदुवंशी जागरण मंच की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 151 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रात्रि में मुख्य यजमान राजेश पंजियारा सपत्नीक के द्वारा पुजन एवं प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। इसके उपरांत कोलकाता एवं धनबाद के कलाकार सोनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, दीक्षा सिंह एवं भास्कर मिश्रा के भक्ति भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया। मौके पर यदुवंशी जागरण मंच के सदस्य फलानंद यादव, गुणसागर, राजीव कुमार पंजियारा, अमित, अरूण, निर्मल, कामदेव, प्रशांत कुमार, विष्णु, संतोष, आदर्श, कौशल, जिवेश, रूपेश, महेश, मोहन, अनिल, मनोज, रामकृष्ण, रामकिसुन, नारायण, विरेन्द्र, मंटु, अरूण, प्रमोद, सु...