हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर। निज संवादददाता वैशाली जिले के 1503 राजस्व गांवों में सोमवार से विशेष भू-सर्वेक्षण कार्य अभियान के रूप में शुरू किया गया। बंदोबस्त विभाग ने सर्वेक्षण की प्रक्रिया तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए व्यापक योजना बनाई है। जिले के सभी 16 अंचलों के गांवों में इस कार्य के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। अभियान के तहत अंचल वार हर राजस्व ग्राम में किस तारीख तक कौन-सा चरण कब शुरू होगा और कब तक काम चलेगा। इसका का कैलेंड तैयार कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग की मंशा साफ है हर किसान, हर ज़मीन मालिक को उनकी ज़मीन पर कानूनी अधिकार मिले, भू-रिकॉर्ड पूरी तरह डिजिटल हो सके। साथ ही भूमि संबंधी फर्जीवाड़े पर हमेशा के लिए लगाम लग सके। भूमि सर्वेक्षण में अब तक 477 राजस्व ग्राम की त्रि-सीमा और बाउंड्री स...