नई दिल्ली, मई 25 -- Apollo Micro Systems: हैदराबाद स्थित डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर इस सप्ताह फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बीते शनिवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए Rs.13.96 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में Rs.12.93 करोड़ से 8% की अधिक है। क्रमिक आधार पर, कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में Rs.18.23 करोड़ से 23% कम हुआ। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू Rs.135.44 करोड़ से 19% बढ़कर Rs.161.77 करोड़ हो गया, जो साल-दर-साल (YoY) था। राजस्व Rs.148.39 करोड़ से 9% बढ़ा, जो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) था। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 9% तक टूट गया था और 136.15 रुपये पर आ गया था।क्या है डिट...