नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- Dividend Stock: पिछले कुछ सालों में जिन कंपनियों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया था उसमें Shilchar Technologies Limited भी एक है। कंपनी ने निवेशकों को डबल गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। इस मालामाल करने वाले स्टॉक की तरफ से डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान कल हो सकता है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजार में 5 साल में 15000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर Rs.117 का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं21 अप्रैल को कंपनी लेगी डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला एक्सचेंज को दी जानकारी में Shilchar Technologies Limited ने बताया है कि 21 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग के 4 बड़े एजेंडा है। पहला कंपनी मार्च तिमाही के नतीजों को घोषित करेगी। दूसरा एजेंडा बीते वित्त व...