नई दिल्ली, अगस्त 24 -- स्मार्टफोन कंपनियां आजकल बैटरी पर काफी फोकस कर रही है। बीते कुछ दिनों में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी वाले कई सारे स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। हालांकि, अब स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर बैटरी को और पावरफुल बनाने में लगे हैं। कुछ दिन पहले रियलमी ने अपने 10000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को टीज किया था। अब कंपनी ने एक और डिवाइस को टीज किया है, जिसकी बैटरी 15000mAh की है। शेयर किए गए टीजर में दिखाए गए फोन के बैक पैनल पर 15000mAh लिखा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 50 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करती है। आमतौर पर बड़ी बैटरी वाले फोन दिखने में काफी हेवी और थिक लगते हैं, लेकिन रियलमी के साथ ऐसा नहीं है। कंपनी ने जो टीडर शेयर किया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि फोन 15000mAh की बैटरी के बावजूद भी ज्यादा थिक न...