नई दिल्ली, अगस्त 26 -- स्मार्टफोन की दुनिया में कल यानी 27 अगस्त को बड़ा धमाका होने वाला है। यह धमाका रियलमी करने वाला है। कल रियलमी अपने 15000mAh की बैटरी वाले फोन से पर्दा उठाने वाला है। कंपनी एक AC इंस्पायर्ड कूलिंग सिस्टम वाला फोन भी शोकेस करने वाली है। 15000mAh की बैटरी वाले फोन के बारे में कंपनी का कहना है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 18.45 घंटे तक की वीडियो शूटिंग ऑफर करती है। साथ ही सिंगल चार्ज पर यह फोन 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं, कंपनी की मानें, तो 15000mAh की बैटरी वाला फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 5 दिन से थोड़ा ज्यादा (5.18 दिन तक) चल जाता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार रियलमी का 15000mAh की बैटरी वाला फोन अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है और इसे अभी बड़े लेवल पर मैन्युफैक्चर नहीं किया जा सकता।...