गोड्डा, अप्रैल 25 -- पथरगामा। पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप गांव के समीप बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के समीप स्थित पुआल के एक बड़े टाल में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 15,000 पुआल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। यह घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जब अधिकांश ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे। आग की लपटें जब आसमान छूने लगीं, तब एक ग्रामीण की नजर इस पर पड़ी। उसने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां पानी की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल गाड़ी के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी मात्रा में पुआल ...