बाराबंकी, फरवरी 8 -- बाराबंकी। बाराबंकी जिले में पन्द्रह हजार घरों में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगाने का लक्ष्य शासन ने दिया है। यह जानकारी डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित पीएम सूर्य हरघर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय बैठक में नेडा के परियोजना अधिकारी ने दी। कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में हुई बैठक में नेडा के परियोजना अधिकारी टीका राम द्वारा बताया गया कि दिए गए लक्ष्य पर केन्द्र व राज्य सरकार दोनों की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में सोलर पैनल की बढ़ी लागत सब्सिडी में कवर हो जायेगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ता अपने घरों में स्वीकृत विद्युत भार समतुल्य क्षमता का ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगवा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...