वरीय संवाददाता, अक्टूबर 19 -- पटना पुलिस ने नशे की सुई और नींद की गोलियों का धंधा करने वाले सात लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कंकड़बाग और पटना सिटी में छापेमारी कर आरोपितों के पास से 15,711 नशे की सुई और 76 हजार नींद की गोलियां बरामद कीं। इसके अलावा 4.38 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। नशे के धंधे में लिप्त और गिरफ्तार आरोपितों में नालंदा के सोहसराय निवासी ब्रजेश कुमार, इसी जिले के औंगारी के राहुल कुमार, कंकड़बाग के गणेश कुमार, छोटू कुमार रामकृष्णा नगर के रहनेवाले बिट्टू कुमार, साहिल कुमार और गोरीचक निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपित एक वर्ष से नशा का धंधा चला रहे थे। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस नशा के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों की जानकारी इक्ट्ठा करने के लिए व्हाट्सए...