बलरामपुर, जुलाई 16 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तुलसीपुर विकासखंड के कौवापुर सभागार में मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के तहत 1500 से कम आबादी वाले ग्राम पंचायत के प्रधान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड अधिकारी सुनील कुमार आर्य व एडीओ पंचायत मालिकराम मौर्य ने मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुधवार को विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित बैठक में बीडीओ सुनील कुमार आर्य ने बताया की मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के तहत जिन ग्राम पंचायत के ओआरएस खाते में ग्राम पंचायत को पांच गुना बजट शासन द्वारा दिया जायेगा। जिसमें आरसीसी सहित अन्य कार्य सम्मिलित हैं। शासन की मंशा है जिन ग्राम पंचायत की अवादी 1500 से कम है उस ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा।

हिंदी ...