नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय, शारदा केयर और हेल्थ सिटी अस्पताल ने विश्व योग दिवस पर संयुक्त रूप से योगोत्सव का आयोजन किया। इसमें 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं, डॉक्टर और शिक्षकों ने योग किया। विदेशी छात्रों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी 31वीं यूपी गर्ल्स बटालियन ने भी योग किया। इस खास मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। बीपी, शुगर आदि की जांच की गई। शारदा केयर, हेल्थसिटी और शारदा अस्पताल के उपाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर अभ्यास किए जाने वाले कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस प्रोटोकॉल के अभ्यास के अतिरिक्त योग संबंधित अन्य गतिविधियां विश्वविद्यालय में संचालित की जाएंगी। इस मौके पर विवि के वाइस चांसलर डॉ़ सिबाराम खारा...