हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत संचालित धान खरीद केंद्रों पर जिले में अब तक 1500 से अधिक किसानों से लगभग दस हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। निहारिका ने बताया जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद एवं समय से किसानों को धान मूल्य का भुगतान करवाने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया शुक्रवार को हरदोई, सांडी, शाहाबाद मंडी सहित कई क्रय केंद्रों पर में मौजूद किसानों से बातचीत कर खरीद प्रक्रिया की जानकारी ली गई। पूर्व में संडीला मंडी स्थित केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि केंद्रों पर बोरी, पानी, तिरपाल व अन्य संबंधित सामग्री पर्याप्त मात्रा मे...