मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 1500 शिक्षकों को शुक्रवार को प्रखंड आवंटित कर दिया गया। अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन देने वाले शिक्षकों का यह मामला है। लंबे समय से जिला आवंटन होने के बाद भी इनका स्थानांतरण लटका हुआ था। इसके बाद विभाग ने इन शिक्षकों से पांच प्रखंडों का विकल्प मांगा था। शिक्षकों के दिए हुए पांच प्रखंडों के विकल्प पर प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया गया है। एक से पांच से लेकर 11वीं 12वीं तक के शिक्षक इसमें शामिल हैं। बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों से लेकर विशिष्ट शिक्षकों तक को अंतर जिला स्थानांतरण के तहत प्रखंड आवंटित किया गया है। डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने विभागीय सॉफ्टवेयर से इन्हें प्रखंड आवंटन किया। अंतर जिला स्थानांतरण में एक से पांच के सबसे अधिक शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण म...