अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। मालीखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विधानसभा अमरोहा की विधायक खेल स्पर्धा का गुरुवार को समापन हुआ। दूसरे दिन के आयोजन का शुभारंभ पूर्व एमएलसी परवेज अली ने किया। 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, देवराज पाल द्वितीय, अरुण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालक जूनियर वर्ग में अमित सैनी प्रथम, निशांत द्वितीय, इशित तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग सीनियर में नेहा प्रथम, राधा द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग डिस्कस थ्रो में आकाश प्रथम, जूनियर बालक वर्ग डिस्कस थ्रो में मोहम्मद रियाजुल प्रथम, डिस्कस थ्रो सब जूनियर बालक वर्ग में भविष्य प्रथम रहे। जूनियर वर्ग बालक भाला फेंक में रुद्र गिल प्रथम, हरप्रीत द्वितीय, मयंक कुमार तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग ...