देवरिया, अक्टूबर 18 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में नगर स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम, देवरिया के खेल प्रांगण में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रामजी सिंह ने फीता काटकर किया। दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती आदि की प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्गों में सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर श्रेणियों में संपन्न हुईं। दौड़ के 1500 मीटर बालक वर्ग में अजय यादव, 800 मीटर में शंभू, 400 मीटर में आशुतोष तथा 100 मीटर जूनियर वर्ग में दिव्यांशु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में सीनियर वर्ग में भलुअनी की टीम तथा जूनियर वर्ग में सोनबरसा की टीम विजेता रही।कबड्डी के बालिका सीनियर वर्ग में गौरा बरहज की टीम विजेता तथा गरिमा पाठ...