बिजनौर, दिसम्बर 9 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर बालक वर्ग में हिमांशु व 800 मीटर बालिका वर्ग में इमराना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने किया। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में निशांत, युवराज, हृदयांश, बालिका वर्ग में श्वेता, जानवी, अंशिका, 200 मीटर बालक वर्ग में गौरव, लवजीत, ललित, बालिका वर्ग में इमराना, मोहिनी, श्वेता, 1500 मीटर बालक वर्ग में हिमांशु, हृदयांश, जानू, 800 मीटर बालिका वर्ग में इमराना, पारुल, जानवी, सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर में गौरव, जेवियर टोप्पो, केहर सिंह, बालिका वर्ग में वंशिका, सीमा, वंशिका शर्मा, 200 मीटर बालक वर्ग में अर्जुन, आदित्य, अर्पित, बालिका वर्ग में वंशिका, आशी, शिवांगी,...