बुलंदशहर, मार्च 7 -- नगर के आईपी कॉलेज प्रथम परिसर की टांडा स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुवार को छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। महिला वर्ग की 1500 मीटर कीक दौड़ में प्रियांशी ने पहला, शशि ने दूसरा और सविता राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग दौड़ में विकास कुमार ने पहले, सेवन कुमार ने दूसरे ओर ईशांत कुमार ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। 10 मार्च विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ रूबी प्रथम, शशि द्वितीय व रितु तृतीय रहीं। पुरुष में विकास कुमार प्रथम, निशान्त कुमार द्वितीय व अंकुर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की चक्का फेंक में एकता ने प्रथम, सौम्या ने द्वितीय, प्रतिमा शर्मा ने तृतीय और पुरुष वर्ग में अजय गिरि ने प्रथम, रिषभ गुप्ता ने द्वितीय और प्रशांत कुम...