चंदौली, सितम्बर 15 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में रविवार को जिला ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किय गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक कैलाश आचार्य और नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया अभियान का शुभारंभ किया है। जिसमें सबसे अधिक ग्रामीण खिलाड़ियों की भागीदारी हो रही है। कहा कि खेलकूद को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग) में नीतीश कुमार ने प्रथम रमाकांत ने द्वितीय रितिक यादव ने तृतीय और जूनियर वर्ग में रामबाबू ने प्रथम, सूरत विश्वकर्मा द्वितीय और र...