हाथरस, सितम्बर 23 -- जिला स्टेडियम में आयोजित हुई हाथरस तहसील के विद्यालयों की प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालयों की तहसील हाथरस की प्रतियोगिता जिला स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागी अब जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों की हाथरस तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में तहसील प्रतियोगिता के संयोजक एस पी यादव, प्रधानाचार्य श्री जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई एवं रामतेज, प्रधानाचार्य, अक्रूर इंटर कॉलेज ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतियोगिताओं से परिचय प्राप्त करके किया। हाथरस तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आकस्मिक स्थिति हेतु चिकित्सा व...