अयोध्या, मई 4 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित 22 वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई टीमों के बीच प्रारंभिक मैच खेले गए तो कई खेलों के फाइनल मैच में कड़े मुकाबले देखने को मिले। 1500 मीटर दौड़ में अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय की आंचल ठाकुर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाल दिया। आंचल ठाकुर ने इस लक्ष्य को मात्र पांच मिनट 49 सेकेंड में ही हासिल कर लिया। वहीं दूसरी तरफ हिसार कृषि विवि की प्रीती ने रजत पदक अपने नाम किया तो प्रतीक्षा को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...