आगरा, जून 26 -- गौ महिमा महोत्सव की तैयरियां जोर -शोर शुरू हो गई हैं। गुरुवार को सुल्तानगंज पुलिया स्थित सेवा भवन में कलश पंजीकरण कार्यकारी कार्यालय का शुभारंभ साधु, संतों, गौसेवकों, शिव भक्तों ने किया। गौ माता की जय और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज गया। पार्षद मुरारी लाल गोयल, ऋषि उपाध्याय ने बताया कि सावन के महीने के अवसर पर सूरसदन में 14 जुलाई से नव दिवसीय गौ महिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः बेला में काशी के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक, गौ पूजन, दान, विशिष्ट संत दर्शन एवं आशीर्वचन होगा। शाम 4 से 8 बजे तक जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर रसराज महाराज की अमृतवाणी से शिव महापुराण कथा, देश-दुनिया के जाने-माने संतों व गोविज्ञान विशेषज्ञों द्वारा गोविज्ञान पर आधारित व्याख्यान होंगे...