प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- पंचायतों में काम कर रहे सहायकों को अब दो साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा। एसआईआर के दौरान प्रपत्रों को डिजिटाइज करने के लिए इन सहायकों ने बहुत बेहतरीन काम किया है। जिसके कारण पंचायत राज विभाग के मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यकाल बढ़ाने के लिए कहा गया है। जिले में 1540 ग्राम पंचायतें हैं। वर्तमान में इसमें 1500 पंचायत सचिव तैनात हैं। इनकी तैनाती कोरोना काल में पंचायतों में काम को सुव्यवस्थित रूप से संचालित रहने के लिए की गई थी। इन लोगों को पांच साल के लिए काम दिया गया था। एसआईआर के प्रपत्रों को डिजिटाइज करने का काम भी इन लोगों को दिया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति बहुत ही बेहतरीन रही। प्रमुख सचिव अनिल कुमार की ओर से जिलों को पत्र भेजा गया ह...