जामताड़ा, मई 31 -- 1500 क्विंटल धान बीज जामताड़ा पहुंचा, लैब टेस्टिंग के लिए सैंपल हुआ जमा -टेस्टिंग रिपोर्ट आते ही किसानों के बीच शुरू किया जाएगा बीज वितरण जामताड़ा। प्रतिनिधि खरीफ मौसम के मद्देनजर रोहण नक्षत्र के साथ ही किसानों ने धान बीज बुआई के लिए खेतों की जुताई आरंभ कर दी है। वहीं किसान अनुदानित दर पर लैम्पस से मिलने वाले धान बीज का इंतजार कर रहे है। इधर विभाग का दावा है कि धान बीज मंगवाने वाला राज्य का पहला जिला जामताड़ा बना है। शुक्रवार को एमटीयू 7029 किस्म का 1500 क्विंटल धान बीज जिला को प्राप्त हो चुका है। बता दें कि जामताड़ा जिला से एमटीयू 7029 किस्म के धान बीज का 1700 क्विंटल का डिमांड भेजा गया था। इसके अलावे आईआर 64 तथा एमटीयू 1010 किस्म के धान बीज का भी ऑर्डर दिया जा चुका है। जल्द ही जिला को उसका भी आवंटन प्राप्त हो जाएगा। उस...