गिरडीह, जून 24 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। भारत सरकार द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के दो जनजाति बहुल पंचायतों को लिया गया है जिसमें महेशमरवा तथा बलहारा शामिल है। सोमवार को महेशमरवा पंचायत के अति पिछड़ा गांव भलवाई स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में खाद्य आपूर्ति विभाग राजस्व विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, जेएसएलपीएस विभाग, विद्युत विभाग, कल्याण विभाग, आधार कार्ड से सम्बंधित लाभुकों को लाभ दिया जाना था। जहां व्यापक प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण तथा नेटवर्क नही होने के कारण कुंदा, पेसरा, कोदवारी, चरिखियाबर, भलवाई के लगभग 1500 की आबादी को लाभ मिलना था पर जानकारी के अभाव में महज 50 की संख...