प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 27 -- महाठग रवींद्र नाथ सोनी और उसके साथियों का नाम सामने आने के बाद पहली बार उसकी तलाकशुदा पत्नी स्वाति के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। स्वाती पर आरोप है कि उसने पति की ओर से पैसा वापसी की गारंटी ली थी। एनआरआई संदीप पांडे की तहरीर पर रवींद्र, स्वाती और साथी सूरज जुमानी पर केस दर्ज हुआ है। एसआईटी को अब तक 700 लोगों से 1500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की जानकारी मिली है। इस ठगी में रवींद्र के साथ उसके कई सहयोगियों के खिलाफ एसआईटी को साक्ष्य मिले हैं। एसआईटी रवींद्र की दोनों पत्नियों के शामिल होने का कयास भी लगा रही थी, लेकिन ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा था। जांच के दौरान एनआरआई संदीप पांडे ने एसआईटी से संपर्क किया। उनसे रवींद्र ने 25 लाख दिरहम का निवेश कराया था। निवेश के शुरुआत में ही कंपनी की स्थिति खराब ह...