प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 20 -- कई देशों के 700 से अधिक लोगों से लगभग 1500 करोड़ की ठगी के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी व अन्य ने दो एनआरआई के साथ भी साढ़े छह करोड़ की ठगी की है। एनआरआई ने रवींद्र नाथ सोनी, ब्लूचिप कंपनी समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एनआरआई के मुताबिक ब्लूचिप कंपनी ने फिल्म अभिनेता व क्रिकेटरों का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों रुपये जमा कराए। फिर रकम दोगुनी और बेहतर ब्याज का वादा करने के बावजूद कंपनी ने पैसा हड़प लिया। अब कंपनी गायब हो गई है। कोई अता-पता नहीं है। पुलिस और एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। अब तक आरोपियों के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख रुपये की ठगी के आरोपी दिल्ली के मालवीयनगर के रहने वाले रवींद्रनाथ सोनी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में दुबई, ओमान, शारजाह, फ्र...