बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने राहत के इंतजाम तेज कर दिए हैं। ठंड जैसे-जैसे बढ़ी, वैसे-वैसे अलाव जलाने के स्थानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। नगर निगम द्वारा अब शहर के करीब 150 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीरों, जरूरतमंदों और खुले में रहने वालों को ठंड से राहत मिल सके। अलाव व्यवस्था की निगरानी के लिए निगम ने इंजीनियर, सुपरवाइजरों के साथ नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक स्थाई, अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। यहां आने वालों को रजाई, कंबल, गद्दे और गर्म पानी जैसी सुविधा दी गई। इसके साथ ही दिन और रात के लिए अलग-अलग निरीक्षण टीमें बनाई गई हैं, जो नियमित रूप से अलाव स्थलों का निरीक्षण कर रही हैं और किसी भी तरह की कमी पाए...