बदायूं, जून 29 -- बदायूं, संवाददाता। प्राइमरी के जिन स्कूलों में छात्र संख्या 150 से कम है वहां के प्रधानाध्यापक को हटाया जाएगा। इस संबंध में शासन से बीएसए को निर्देश मिल गये हैं। बीएसए ने इस दिशा में प्रकिया आगे बढ़ा दी है। शनिवार तक 150 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने पोर्टल के जरिये हटने को आवेदन कर दिया। 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के लिए निकट के दूसरे स्कूलों में विलय किया जा रहा है। स्कूलों के विलय की कार्रवाई जारी है। जिले के 168 स्कूलों के विलय का रास्ता साफ है। जिन स्कूलों का विलय हो चुका है उन स्कूलों के बच्चे सोमवार से नजदीक के स्कूल में जाने के लिए कहा है। इधर स्कूलों के विलय प्रकिया के बीच एक शासन से नया फरमान आया है। जिसके तहत प्राइमरी के उन स्कूलों से जिनमें छात्र संख्या 150 से कम है और उन स्कूल...