पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पीलीभीत, संवाददाता। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में जेएमबी इंस्टीट्यूट में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 150 होनहारों का कैम्पस सलेक्शन किया गया। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। मेले में 740 बच्चों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का शुभारंभ बरखेड़ा विधायक के प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार, रोजगार सहायता अधिकारी विवेक कुमार शुक्ल, श्रम परिवर्तन अधिकारी शशिकला, जेएमबी के प्रबंध निदेशक अंचल गुप्ता, एनएम सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेले में 14 कंपनियों के द्वारा 150 से अधिक विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन किया गया। 740 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 54 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एलआईसी ऑफ इंडिया, रिलायंस आदि कंपनियों के प्रति...