नई दिल्ली। एएनआई, मई 19 -- दिल्ली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय रवि उर्फ ​​करण और 30 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं। दोनों पहले भी 150 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इसके पास चोरी की एक बाइक, दो छीनी हुई सोने की चेन और चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।अलग-अलग थानों के बीसी हैं दोनों बदमाश आरोपी रवि उर्फ ​​करण दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है। पहले 90 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है और थाना कीर्ति नगर का बीसी है। वहीं, दूसरा आरोपी आकाश भी दिल्ली के पश्चिम सागरपुर इलाके की शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला है। पहले 65 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से ज्यादातर स्नैचिंग के हैं और वह सागरपुर थाने का बीसी है। पुलिस द्वारा इन बदमाशों तक प...