नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक कार्यालय में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 150 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस शिविर का आयोजन नोएडा प्राधिकरण की एम्पलाइज एसोसिएशन की तरफ से लगवाया गया था। मैस मानस सुपरस्पेसलिटी अस्पताल नोएडा के डॉक्टरों ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कर्मचारियों को योग जरुर करने की सलाह दी। एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने जांच कराई। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ...