शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और विशिष्ट अतिथि संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को फूल-मालाएं, अंगवस्त्र एवं धार्मिक ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि, गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है, क्योंकि वही हमारे उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। प्राथमिक शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन की बुनियाद होती है और समाज में शिक्षक का स्थान आदरणीय हैं, इसलिए सभी शिक्षकों अपना मूल्यांकन स्वयं करना चाहिए। मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने जनपद के पन्द्रह विकास खंडों में ...