बांका, सितम्बर 22 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया बाजार हाट स्थित दुर्गा मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का ऐसा संगम है, जो लगभग डेढ़ शताब्दी से लोगों की श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। करीब 150 वर्ष पहले कटोरिया ड्योढ़ी के जमींदार स्व ठाकुर यमुना प्रसाद सिंह द्वारा निर्मित यह मंदिर आज भी उतनी ही आस्था और भक्ति से पूजित होता है। शारदीय नवरात्र के दिनों में मंदिर प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा रहता है। सुबह-शाम देवी की आरती और भजन की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठता है। महाअष्टमी पर तो यह आस्था चरम पर होती है। इस दिन हजारों की संख्या में दूर-दराज से नर-नारी पहुंचते हैं और डंड प्रणाम करते हुए मंदिर की परिक्रमा कर देवी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई म...