भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सशक्त स्थायी समिति की बैठक के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मंगलवार को सफाईकर्मियों की उपस्थिति का रोस्टर मंगवाया। जिसमें पाया गया कि मंगलवार को कुल 148 सफाईकर्मी अनुपस्थित थे। इस पर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव दिया कि अनुपस्थित रहने वाले सफाईकर्मियों की जगह पर फिलहाल दिहाड़ी मजदूरों को रख कर काम कराया जाए और अनुपस्थित सफाईकर्मियों का वेतन काट कर उस दिन नियुक्त किए जाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को दी जाए। इस पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों सहित मेयर और डिप्टी मेयर ने सहमति जताई। नगर आयुक्त ने बताया कि पिछली स्थायी समिति की बैठक में सफाईकर्मियों को लेकर एक टीम का गठन कर आकलन रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। और टीम ने उक्त रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार भागलपु...