सोनभद्र, जुलाई 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। विकास भवन स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर शुक्रवार को विकास खंड राबर्ट्सगंज के 150 पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिवों को पंचायत एडवांसमेन्ट इन्डेक्स (पीएआई) दो के क्रियांवयन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीओ जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को बताया गया कि पंचायत एडवांसमेन्ट इन्डेक्स (पीएआई) दो के माध्यम से ग्राम पंचायतों में समस्त विभागों के नौ सूचीबद्ध विषयों पर ग्राम पंचायतों की सूचना संकलित कर पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। ग्राम पंचायतों में विकास के लिए निर्धारित संकेतों के अनुसार कार्ययोजना तैयार करेंगे, जिससे ग्राम पंचायत का सर्वांगिण विकास हो सके। मास्टर ट्रेनर बंदना ने प्रशिक्षण प्रदान कि...