गुमला, जनवरी 13 -- गुमला। जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित काली मंदिर परिसर से गंगासागर तीर्थ यात्रा के लिए तीन बसों को रवाना किया गया। स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभु सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को शुभ यात्रा की कामना की। इस तीर्थ यात्रा में लगभग 150 श्रद्धालु शामिल हैं। जो गंगासागर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों और मंदिरों में दर्शन एवं पूजा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धालुओं का जत्था 19 जनवरी को पूजा-अर्चना के पश्चात गुमला वापस लौटेगा।बस रवाना होने से पूर्व काली मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सोनू गुप्ता, रंजीत सोनी, मुकेश राम, डब्लू, विजय गुप्ता, सत्यनारायण, हफीज उर रहमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित...