सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी। सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षक जिन्होंने द्वितीय सक्षमता परीक्षा 2024 पास किए थे, का रिजल्ट कार्ड का वितरण सातवें दिन गुरुवार को जारी रहा। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डीईओ कार्यालय में संबंधित शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक से पांचवीं कक्षा के द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास दो शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड के लिए बुलाया गया था, इसमें उपस्थित 150 शिक्षकों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया। डीईओ श्री साहु ने बताया कि संबंधित शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड का वितरण 19 जून तक कार्यालय में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...