हापुड़, नवम्बर 26 -- मेरठ जोन के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अव्यवस्थित पार्किंग, यातायात नियमों की अनदेखी और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए जनपद में आपरेशन नकेल चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बार बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 150 वाहन चालकों को नोटिस दिए हैं। जबकि 20 वाहनों को सीज किया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 450 वाहनों के किए चालान किए गए हैं। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में अफरा तफरी मची रही। 5 से अधिक बार चालान होने पर वाहन चालक का डीएल निरस्त कराया जाएगा। आपरेशन नकेल के तहत यातायात पुलिस ने पिछले दो दिनों में एेसे 150 वाहन चालकों को नोटिस जारी किया है। जिन्हें 3 से ...