पलामू, जुलाई 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में किसानों को यूरिया और डीएपी प्रति बोरा एक सौ से डेढ़ सौ रूपये महंगा खरीदकर खेतों में डालना पड़ रहा है। खुला में लेने पर यूरिया 10 रुपए और डीएपी 35 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदना पड़ रहा है। खुदरा खरीदने पर किसानों को 450 रुपए यूरिया और 1750 रुपए डीएपी उर्वरक का भुगतान करना पड़ रहा है। किसान गोवर्धन मेहता ने बताया कि डीएपी प्रति बोरा 1500 रुपए खरीदकर धान के खेत में डाले हैं वहीं यूरिया 400 रुपए प्रति बोरा खरीदना पड़ा है। उन्होंने बताया कि दुकानदार निर्धारित दर से देने में मना करता है। छतरपुर किसान कृष्ण राम ने बताया कि खाद के लिए बाजार में होड लगा है दुकानदार मनमर्जी से दाम ले रहे हैं। खुदरा में डीएपी 35 रुपए प्रति किलोग्राम और यूरिया 10 रुपए प्रति किलोग्राम खरीदकर खेतों में डाले...