रामगढ़, अगस्त 25 -- रजरप्पा। निज प्रतिनिधि। सीसीएल ने परियोजना प्रभावित परिवार व आसपास के ग्रामीण युवाओं को रोजगार का उपाय मुहैया कराने की दिशा एक कदम और बढ़ाया है। सीसीएल ने सत्यानंद नारायण सिन्हा शैक्षणिक ट्रस्ट के साथ एमओयू के तहत 150 युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर उन्हें एचवीएसी, तकनीशियन बनाया जाएगा। यह प्रशिक्षण युवाओं को आधुनिक उद्योग जगत में अत्यधिक मांग वाले क्षेत्र एचवीएसी, तकनीशियन के रूप में तैयार करेगा। यह प्रशिक्षण युवाओं को न केवल तकनीकी दक्षता देगा बल्कि रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इस बाबत सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने बताया कि आज के समय में एचवीएसी तकनीशियन की माँग तेजी से बढ़ रही है, चाहे वह बड़े उद्योग हों, आईटी कंपनियाँ, शॉपिंग मॉल्स, होटल, अस्पताल या घरेलू स्तर पर एसी-फ्रिज की सेवाएँ। ऐसे...