बिजनौर, नवम्बर 6 -- बिजनौर। शहर कोतवाली के गांव भरैरा में जमीन के लालच में सगा भतीजा अपने चाचा का हत्यारा बन बैठा। हत्यारोपी विनित चाचा नरेश को मिले हिस्से को खुद चाहता था। लेकिन अपने हिस्से में आई भूमि को नरेश उससे बदला नहीं चाहता था। जिससे दोनों के बीच रंजिश और गहरी हो गई थी। शहर कोतवाली के गांव भरैरा निवासी परवीन सिंह के पांच पुत्र थे। बड़ा पुत्र विरेन्द्र कुमार, ग्रीस कुमार, नरेश कुमार, राजेश कुमार व सतेन्द्र कुमार थे। परवीन के नाम 150 बीघा कृषि भूमि थी। 150 बीघा पुश्तैनी जमीन का पांच भाइयों में बंटवारा हो चुका था। प्रत्येक भाई को 30 बीघा भूमि का हिस्सा मिला था। बताया जा रहा है कि मृतक नरेश के हिस्से की जमीन पर उसका भतीजा विनीत चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहा-सुनी और झगड़ा भी हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार, मामला ...