मुंगेर, दिसम्बर 21 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और सतत विकास लक्ष्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में शनिवार को नगर परिषद जमालपुर के रॉयल पैसेस परिसर में आईटीसी सुनहरा कल मिशन अंतर्गत एचएचआईडीएस द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन नगर परिषद की स्वच्छता अधिकारी सोनम राज और आईटीसी की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एलिसा तिग्गा ने सामूहिक रूप से किया। मौके पर स्वच्छता अधिकारी सोनम राज ने कहा कि शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं है, बल्कि इसमें जन-भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की भूमिका की सराहना की, तथा कहा कि महिलाएं समाज के व्यवहार परिवर्तन में सबसे मजबूत कड़ी है। उन्होंने कहा कि अब हर वार्ड व मोहल्लों की घरों में स्वंय समूह की ...