गंगापार, अगस्त 6 -- गंगा व टोंस का पानी नीचे खिसकने लगा है, ऐसा देख बाढ़ पीड़ितों में खुशी छा गई है। टोंस नदी की बाढ़ से प्रभावित बगहा गांव के मुन्ना गौड़, विजय शंकर, महेन्द्र गौड़, मोहन लाल गौड़, कमलेश यादव, छक्कन, बबुआन यादव,राजेश यादव का मकान टोंस के पानी में डूब गया है, सभी लोग दिघिया चौकी मार्ग पर मवेशियों के साथ बरसाती पन्नी डालकर अपना काम चला रहा हैं। उधर बलुहा गांव की रीता देवी सहित आधे दर्जन लोगों के घरों में पानी पहुंच चुका है। सभी लोग आसपास में निर्मित भवनों में अपने सामान के साथ चले गए हैं। एसडीएम मेजा सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि राहत सामग्री 150 पैकेट तहसील मुख्यालय पहुंच चुका है, जिससे जल्द ही बाढ़ प्रभावितों को वितरित कर दिया जाएगा। एसडीएम तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कोना, समहन बलुहा, चौकी पगहा पहु...