सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर डीसी ने आवास योजनाओं में लंबित कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना के तहत 150 दिन से अधिक समय से लंबित निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा राशि भुगतान के बाद शीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात कही। मनरेगा योजनाओं पर जोर देते हुए उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा विशेष रूप से एसटी-एसी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंनें बीडीओ व समन्वयकों को निरंतर फील्ड विजिट करने, एरिया ऑफिसर एप पर 100 प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने तथा अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक मे...