बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे भारी संख्या में प्लास्टिक के थैलों में प्रयोग की गई सिरिंज फेंक दी गई। यह नजारा जिसने भी देखा सभी दंग रह गए। कुछ बच्चे थैलों को फाड़ सिरिंज खेलने के लिए निकाल रहे थे, कई थैले फटे होने से सिरिंज हाइवे पर फैली थी। जिससे वाहनों के पंचर होने यहां तक बचाने के चक्कर में हादसे की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम की लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन रही है। मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा तो अस्पताली कचरे को निस्तारण कराने के प्रयास तेज हुए। रेठ नदी से दारापुर मोड़ तक कई स्थानों पर पड़े हैं थैले: बड़ेल से जैसे ही आप लखनऊ अयोध्या हाइवे पर चढ़कर सफेदाबाद की ओर बढ़ेंगे तो रेठ नदी के पुल से लेकर दारापुर मोड़ तक कई स्थानों 150 से ज्यादा प्लास्टिक के थैलों में प्रयोग की ग...