सराईकेला, दिसम्बर 8 -- खरसावां। कुचाई सीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरएसबी फाउंडेशन की ओर से कुचाई प्रखंड के 150 टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण चौधरी, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजीत मुर्मू, आरएसबी फाउंडेशन के शचिकांत त्रिपाठी, एसटीएस नुरुद्दीन खान और एसटीएलएस मो. तारिक उपस्थित थे। डॉ. चंद्र भूषण चौधरी ने यक्ष्मा (टीबी) रोग के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...